दुर्गापुर |
पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर के जेमुआ क्षेत्र में अल्पसंख्यक गो-व्यापारियों पर हुए क्रूर हमले ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है। इस मामले को लेकर इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) के विधायक नौसाद सिद्दीकी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे “सोची-समझी सांप्रदायिक साजिश” बताते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह में दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।
📩 एडीजी और मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
नौसाद सिद्दीकी ने इस बर्बर हमले पर राज्य के एडीजी (कानून व्यवस्था) को पत्र भेजा है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उदाहरण स्वरूप सख्त सजा देने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और गृह मंत्रालय को भी पत्र भेजकर तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया।
🧾 विधानसभा में विधेयक लाने की मांग
सिद्दीकी ने कहा कि “सांप्रदायिक और लक्षित हिंसा निवारण विधेयक” (Prevention of Communal and Targeted Violence Bill) को विधानसभा में पेश कर उसे कानून बनाया जाना चाहिए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और पीड़ितों को न्याय मिल सके।
🤝 पीड़ितों से मुलाकात, न्याय का आश्वासन
शनिवार को सिद्दीकी खुद जेमुआ पहुंचे और पीड़ित गो-व्यापारियों के परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने न सिर्फ उनकी हालत जानी बल्कि भरोसा दिलाया कि ISF पार्टी उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी है।
“न्याय की इस लड़ाई को हम सड़क से लेकर सदन तक लेकर जाएंगे,” — नौसाद सिद्दीकी
🗣️ समाज को जोड़ने की अपील
सिद्दीकी ने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे सांप्रदायिकता और घृणा की राजनीति के खिलाफ एकजुट हों।
“यह सिर्फ एक समुदाय की लड़ाई नहीं, बल्कि इंसानियत और लोकतंत्र की लड़ाई है।”