[metaslider id="6053"]

देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में। (NIGHT BULLETIN)

NEWS UPDATES (119)

1.जुलाई में GST से तगड़ा कलेक्शन, सरकार के खजाने में आए 1.96 लाख करोड़ रुपए
2.पुणे में 2 गुटों में हिंसक झड़प, आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद मस्जिद पर पथराव, गाड़ियों को फूंका, भारी पुलिस बल तैनात, आंसू गैस के गोले दागे, इंटरनेट बंद
3.शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 586 गिरकर 80,600 पर बंद:निफ्टी 203 अंक गिरकर 24,565 पर आया; NSE के फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स टूटे

WEST BENGAL

4.‘आसनसोल नगर निगम ने लिए 20 लाख रुपए’ निजी फैक्ट्री द्वारा दायर मामले पर कलकत्ता HC हैरान, तत्काल FIR दर्ज करने का आदेश, सोमवार को होगी सुनवाई
5.रेलवे ने सियालदह स्टेशन से लोकल ट्रेनों के परिचालन के लिए प्लेटफॉर्म को किया आवंटित; यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर स्टेशन परिसर के चारों ओर की जाएगी बैरिकेडिंग
6.आगामी सोमवार से उत्तर बंगाल के जिलों में कई संगठनात्मक बैठकें करेंगे TMC अभिषेक बनर्जी
7.जलमग्न चकदह-बनगांव राज्य राजमार्ग पर तैराकी करते दिखे BJP विधायक बंकिम घोष; BJP-TMC कार्यकर्ताओं में झड़प, लगे ‘जय बांग्ला’ और ‘जय श्री राम’ के नारे
8.जलपाईगुड़ी के प्रवासी श्रमिक की महाराष्ट्र के पुणे में हस्यमय मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

NATIONAL

9.रूस-भारत की दोस्ती से चिढ़े US को भारतीय विदेश मंत्रालय की दो टूक, ट्रंप के बयान पर कहा- व्हाइट हाउस ही जवाब देगा
10.सांसदों को रोकने के लिए राज्यसभा में कमांडो बुलाए:रिजिजू बोले- विपक्ष के कुछ सदस्य आक्रामक हुए, उन्हें वेल में जाने से रोका गया; लोकसभा सत्र 4 अगस्त तक स्थगित
11.बिहार वोटर वेरिफिकेशन: EC ने जारी की नई लिस्ट, कुल 65 लाख वोटर्स के नाम कटे; सारण में 2.73 लाख. किशनगंज में 1.46 लाख नाम हटे; ड्रॉफ्ट मतदाता सूची में 243 सीटों के 90,817 पोलिंग बूथ का डेटा शामिल
12.India GDP: फिच ने जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 6.4% से घटाकर 6.3% किया, कहा- टैरिफ का कंपनियों पर सीमित असर
13.CAG के चयन के लिए कॉलेजियम बनाने का केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में किया विरोध, कहा- ‘इसके लिए संविधान संशोधन करना होगा’
14.दुबई से आर्थिक भगोड़े उदित खुल्लर को खींच लाई CBI, 4.55 करोड़ रुपये का किया था फ्रॉड
15.नेता और जज की होनी चाहिए मोटी चमड़ी; PM मोदी पर थरूर की टिप्पणी पर बोला SC
16.BJP सांसद कंगना रनौत को पंजाब और हरियाणा HC से झटका, मानहानि मामले में फिर से शुरू होगा ट्रायल!

SPORTS

17.IND-ENG ओवल टेस्ट-भारत पहली पारी में 224 रन पर ऑलआउट: टी-20 जैसी बैटिंग कर रहे इंग्लिश बैटर्स, स्कोर 243/8

INTERNATIONAL

18.नोबल पुरस्कार के लिए और बढ़ी US प्रेसिडेंट ट्रंप की बेकरारी, अब ह्वाइट हाउस ने भी कहा- कई युद्ध रुकवाने का मिले सम्मान

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

ghanty

Leave a comment