NEWS UPDATES (117)
1.भारत पर 25% टैरिफ अब एक सप्ताह के लिए टला, अमेरिका ने जारी की 69 देशों की Tariff लिस्ट, 7 अगस्त से लागू होंगी नई दरें; एशियाई बाजार में जापान से साउथ कोरिया तक हड़कंप
2.अनिल अंबानी को पूछताछ के लिए ED ने बुलाया, 17 हजार करोड़ के लोन फ्रॉड केस में हुई थी छापेमारी
WEST BENGAL
3.हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली से बंगाल के उत्तर दिनाजपुर, मालदा और मुर्शिदाबाद जैसे जिलों में लौटने लगे प्रवासी श्रमिक, TMC 2 समानांतर कार्यों को लागू करने की बना रही योजना
4.बंगाल में जल्द शुरू हो सकता है SIR का काउंट डाउन, CEO कार्यालय को भेजा गया पत्र
5.‘बार बार नवान्न अभियान से हावड़ा में जनजीवन त्रस्त’ कलकत्ता HC में जनहित याचिका दायर करने की तैयारी
6.गोरखा जनमुक्ति मोर्चा नेता बिमल गुरुंग और रोशन गिरि ने BJP नेता शुभेंदु अधिकारी से निज़ाम पैलेस में की मुलाकात
7.गार्डनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड ने भारतीय नौसेना को सौंपा INS हिमगिरि, ब्रह्मोस और बराक मिसाइल ले जाने में सक्षम
8.बांकुड़ा-दुर्गापुर स्टेट हाइवे पर बस पलटने से 10 लोग घायल
NATIONAL
9.देशभर में 19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में 33.50 रुपये की कटौती; हवाई यात्रा महंगी हो सकती है, आज से UPI के नए नियम लागू
10.अहमदाबाद प्लेन क्रैश जांच में ह्यूमन फैक्टर स्पेशलिस्ट्स शामिल:वेस्टर्न मीडिया ने पायलट को जिम्मेदार ठहराया था, इसी वजह से फैसला लिया गया
11.प्रधानमंत्री 2 अगस्त को वाराणसी दौरे पर, 2200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
12.श्रीनगर कैंप से BSF का जवान लापता, बटालियन ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
13.महाराष्ट्र के मंत्री माणिकराव कोकाटे से कृषि मंत्रालय छिना:विधान परिषद में रमी खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ था; CM फडणवीस ने कार्रवाई की
14.बिहार: CM नीतीश का एक और बड़ा ऐलान, शिक्षा विभाग में कार्यरत रसोइयों और रात्रि प्रहरी का मानदेय किया दोगुना
15.मुलायम सिंह को मिली कोठी अब नहीं रहेगी सपा के पास, सबसे पॉश इलाके में 250 रुपए प्रति माह था किराया
16.राजस्थान में 69 साल बाद सबसे ज्यादा बारिश:MP के 10 जिलों में कोटा पूरा, अगस्त-सितंबर में देशभर में सामान्य से ज्यादा बारिश की उम्मीद
17.विशाखापट्टनम में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर:1 गीगावॉट क्षमता होगी, गूगल 50 हजार करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करेगा
INTERNATIONAL
18.ब्रिटेन की हरकत, खालिस्तानियों के पक्ष में बनाई रिपोर्ट, भारत को 12 दमनकारी देशों की लिस्ट में डाला
CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL