NEWS UPDATES (115)
1.’ट्रंप के टैरिफ पर कर रहे विचार, राष्ट्रहित में लेंगे फैसला, 10-15 फीसदी टैरिफ की बात हुई थी’, US टैरिफ पर संसद में बोली सरकार
2.ट्रम्प ने इंडिया को डेड इकोनॉमी बताया: कहा- भारत और रूस अपनी अर्थव्यवस्था को साथ ले डूबें, मुझे क्या; कल से 25% टैरिफ लगेगा
WEST BENGAL
3.लगातार बारिश के बीच रीजेंट्स पार्क इलाके में गिरा पुराने मकान का हिस्सा, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
4.CM ममता ने इस साल टाला प्रत्यय दुर्गापूजा पंडाल के थीम का नाम रखा ‘बीज आंगन’
5.’100 से अधिक WBCS और 20 से अधिक IAS अधिकारियों ने सूचना देने में मदद की’ SIR पर हंगामे के बीच BJP नेता शुभेंदु अधिकारी का विस्फोटक दावा
6.’पिछले 5 वर्षों में कोलकाता मेट्रो के स्टेशनों, प्लेटफार्मों, लाइनों और शेडों के रखरखाव के लिए 28 करोड़ रुपये आवंटित’ रेल मंत्री ने TMC सांसद माला रॉय के सवाल का दिया जवाब
7.कोलकाता पुलिस ने बांग्लादेशी मॉडल को फर्जी भारतीय आधार कार्ड और वोटर के साथ किया अरेस्ट, पिछले 6 वर्षों से रह रही थी; कई धाराओं में केस दर्ज
8.WBJEE अब 7 अगस्त को जारी करेगा नतीजे, 27 अप्रैल को आयोजित की गई थी परीक्षा
9.अब कूचबिहार के तूफानगंज की मोमिना बीबी को मिला NRC नोटिस, 40 साल पहले असम के निवासी से हुई थी शादी
NATIONAL
10.केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में 6 बड़े फैसले, किसान संपदा योजना के लिए 6520 करोड़ मंजूर, बंगाल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा और झारखंड के 4 मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी
11.ट्रंप के 25% टैरिफ से भारतीय शेयर बाजार निराश, सेंसेक्स 296 और निफ्टी 87 अंक टूटा
12.तमिलनाडु में NDA को बड़ा झटका, मार्निंग वॉक में CM स्टालिन से मुलाकात के बाद गठबंधन से बाहर हुए पूर्व CM पन्नीरसेल्वम
12.अमेरिका और पाकिस्तान की ऑयल डील पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का तंज, कहा- ‘PAK में तेल मिलना सिर्फ एक भ्रम’
14.देशभर के हाईवे और एक्सप्रेसवे पर 4,557 ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाए गए, पीएम ई-ड्राइव से होगा बड़ा विस्तार
15.बिहार: ‘तेजस्वी खुद को कृष्ण मानते हैं, तो पहले बांसुरी बजाकर दिखाएं, तभी तय होगा कि असली कौन?’ लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव का छोटे भाई को खुला चैलेंज
16.चीनी वेबसाइट बेच रही भगवान जगन्नाथ की फोटो वाली डोरमैट:ओडिशा की डिप्टी सीएम बोलीं- अलीएक्सप्रेस माफी मांगे, विवाद बढ़ने पर कंपनी ने प्रोडेक्ट हटाया
17.BJP सांसद रवि किशन बोले- कहीं समोसा छोटा, कहीं बड़ा मिलता है: संसद में मांग रखी- होटलों-ढाबों में भोजन की मात्रा का स्टैंडर्ड तय करने को कानून बने
SPORTS
18.IND Vs ENG ओवल टेस्ट: भारतीय ओपनर्स पवेलियन लौटे, यशस्वी के बाद केएल राहुल 14 रन बनाकर आउट, भारत का स्कोर 72/2, गिल ने तोड़े कई सारे रिकॉर्ड्स
CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL










