भूटान में गूंजेगा भारत का नाम: संजय सिन्हा को मिलेगा बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट अवार्ड

single balaji

नई दिल्ली |

मीडिया की दुनिया से समाज सेवा तक का सफर तय करने वाले संजय सिन्हा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि मिलने जा रही है। उन्हें भूटान की राजधानी थिंपू में आयोजित एक भव्य समारोह में ‘बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट ऑफ द ईयर’ के सम्मान से नवाजा जाएगा। यह पुरस्कार इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड 2025 के तहत दिया जा रहा है, जिसे भूटान सरकार के प्रतिष्ठान ग्लोबल विलेज कनेक्शंस और शी साइकिल सॉल्यूशंस द्वारा आयोजित किया गया है।

दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए आयोजक आमोल रंगनाथ भगत ने बताया कि संजय सिन्हा न केवल एक प्रतिष्ठित मीडिया पर्सनैलिटी हैं, बल्कि पिछले 15 वर्षों से समाज के वंचित वर्गों—जैसे स्ट्रीट चिल्ड्रन, स्लम एरिया की महिलाएं और बुजुर्ग—के कल्याण के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

67e7c6c1 de1c 41e4 8c85 d71fc7547797

समाज सेवा का संकल्प, 19 हज़ार से ज़्यादा वॉलंटियर्स

संजय सिन्हा की संस्था इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल आज वैश्विक स्तर पर कार्य कर रही है, जिसके करीब 19,000 सक्रिय सदस्य भारत, नेपाल, भूटान, मालदीव्स, मॉरिशस सहित अन्य देशों में सामाजिक सेवा और मानवाधिकार जागरूकता में जुटे हैं।

वह इंटरनेशनल मीडिया फोरम के चेयरमैन और इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के इंटरनेशनल चेयरमैन के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

एक मामूली परिवार से शुरू हुई असाधारण यात्रा

छोटी उम्र से ही जरूरतमंदों की मदद की भावना रखने वाले संजय ने अपने सीमित संसाधनों के बावजूद समाज के लिए हमेशा आगे बढ़कर काम किया। उन्होंने दिल्ली के एक विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई करने के बाद पत्रकारिता को चुना, लेकिन सामाजिक जिम्मेदारी से कभी पीछे नहीं हटे।

3 अगस्त को थिंपू में आयोजित पुरस्कार समारोह में उन्हें मुख्य अतिथि के तौर पर भी आमंत्रित किया गया है, जहाँ वे अपनी संस्था के वैश्विक विजन को साझा करेंगे।

ghanty

Leave a comment