NEWS UPDATES (91)
1.₹9,800 करोड़ की और गिरावट! लगातार तीसरे हफ्ते गिरा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार
2 भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता तेज, अगस्त के मध्य में भारत आएंगे अमेरिकी अधिकारी
WEST BENGAL
3.मोबाइल, ब्लड सैंपल और फोरेंसिक रिपोर्ट… क़स्बा लॉ कॉलेज रेपकांड में मनोजीत समेत तीनों आरोपियों के शामिल होने की पुष्टि, अब तक 60 गवाहों के बयान दर्ज
4.BJP प्रदेश अध्यक्ष शमीक भट्टाचार्य बोले- राज्य में SIR नहीं हुआ तो बांग्लादेश बन जाएगा बंगाल
5.‘बदनाम करने की साजिश’ वायरल वीडियो को लेकर BJP नेता दिलीप घोष ने लालबाजार में दर्ज कराई शिकायत
6.बांसद्रोणी में फ्लैट का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने बरामद किया युवक का शव, शेयर मार्केट से जुड़ा था युवक
7.रील बनाने का लालच देकर फरक्का से 5 नाबालिग किशोरियों को ले जाया गया वीरभूम, पुलिस ने किया रेस्क्यू; 4 गिरफ्तार
8.मुर्शिदाबाद में TMC कर्मी की इलाज के दौरान मौत, बदमाशों के हमले में सिर और शरीर के कई हिस्सों पर आईं थी चोटें
NATIONAL
9.लोकसभा में 17 सांसद संसद रत्न से सम्मानित: इनमें रवि किशन, निशिकांत दुबे और सुप्रिया सुले भी शामिल; 4 को स्पेशल जूरी अवॉर्ड भी मिला
10.अभिषेक दुगड़ पाली शहर BJP के उपाध्यक्ष मनोनीत, कार्यकर्ताओं में उत्साह
11.2014-15 में हुए थे 135 रेल हादसे, इस साल अब तक तीन; केंद्र सरकार ने संसद में बताया
12.मणिपुर के 5 जिलों से 90 हथियार और 728 गोला-बारूद जब्त, इनमें AK सीरीज की राइफलें, 20 पिस्टल शामिल
SPORTS
13.एशिया कप क्रिकेट 9 से 28 सितंबर तक UAE में, भारत पाक मुकाबला 14 को
14.मैनचेस्टर टेस्ट-इंग्लैंड ने बनाए 669 (311 की लीड), दूसरी पारी में भारत 56/2, राहुल, गिल क्रीज पर
CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL