NEWS UPDATES (88)
- PM मोदी दुनिया के सबसे पसंदीदा ग्लोबल लीडर, डेमोक्रेटिक लीडर अप्रूवल रेटिंग सर्वे में ट्रंप 8वें स्थान पर
2.तेरापंथ के दशम अधिशास्ता आचार्यश्री महाप्रज्ञ की 105 वीं जयन्ती पर 100 रुपए का स्मारक सिक्का जारी करेगी भारत सरकार, अधिसूचना जारी, श्रावक अशोक बैंगानी (कोलकाता) की सुपुत्री दीवा जैन के प्रयास और जैन विश्व भारती संस्थान के पत्राचार की अनुमोदना
WEST BENGAL
3.हावड़ा से सेक्टर 5ः ईस्ट वेस्ट मेट्रो परिचालन गैरसरकारी हाथों में देने की तैय़ारी, निर्णय 31 जुलाई को
4.शहर में पार्किंग वालों की माफियागिरी नहीं चलेगी, निगम जल्द लॉंच करेगा एपः बोले मेयर फिरहाद
5.15 KM लम्बे EM Bypass में बनाए जाएंगे 9 पे एण्ड यूज टॉयलेट, शहर में खस्ता हाल में पड़े सैंकड़ों टॉलेट्स का भी होगा जीर्णोद्धारः KMC का फैसला
6.फर्जी दस्तावेज पर कार लोन लेकर बैंक को लगाया 55.34 लाख का चूना, ठाकुरपुकुर से 4 गिरफ्तार
NATIONAL
7.सुब्रत रॉय सहारा के बेटे पर FIR: MP में 1000 करोड़ की 310 एकड़ जमीन 98 करोड़ में बेचने का आरोप, 72.81 करोड़ का गबन
8.अनिल अंबानी के दफ्तर पर पिछले 48 घंटों से ईडी की छापेमारी जारी
9.अलीगढ़ः पाईप लाइन बिछाने के दौरान जमीन से निकले तुगलक काल के सोने के 24 सिक्के, मची लूटपाट, पुलिस धमक के बाद लौटाए
10.मथुराः 25 साल की लड़कियां चार जगह मुंह मार चुकी होती हैं, बयान पर फंसे अनिरुद्धाचार्य, लिखित शिकायत दर्ज, कथा प्रवक्ता ने मांगी माफी
11.दिल्ली में कार चोरी के मामले 52% बढ़े, इस साल अब तक 2529 गाड़ियां हुईं चोरी
12.बिहार में पत्रकारों की पेंशन राशि बढ़ाकर मासिक 15 हजार और मरणोपरान्त आश्रितों को 10 हजार की गई, नीतिश ने की घोषणा
13.झालावाड़ स्कूल हादसे पर सरकार ने किया 10-10 लाख मुआवजे का ऐलान, एक-एक करोड़ की मांग पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, 5 शिक्षक सस्पेण्ड
14.पंजाब कैबिनट का बड़ा फैसला, नकली बीजों की बिक्री करने पर लगेगा 50 लाख तक जुर्माना
15.ओडिशा: रूटीन चेकअप में गर्भवती पाई गईं सरकारी छात्रावासों में रहने वाली दसवीं की 2 छात्राएं
CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL