“ममता हर मुद्दे को विवाद बनाना चाहती हैं” – मिठुन चक्रवर्ती का हमला

single balaji

नई दिल्ली: बीजेपी नेता और मशहूर अभिनेता मिठुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान पर करारा जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि अन्य राज्यों में बंगाली प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया जा रहा है। मिठुन ने साफ कहा – “ये सब झूठ है। मैंने बेंगलुरु में एक होटल खोला है, जहां ज्यादातर कर्मचारी बंगाली प्रवासी हैं, कोई भी बांग्लादेशी नहीं है। अगर कोई बांग्लादेशी होगा, तो वो पकड़ा ही जाएगा।”

उन्होंने ममता बनर्जी पर “डर का माहौल बनाने” और “राजनीति के लिए मुद्दों को उछालने” का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी हर बात में विवाद खड़ा करना चाहती हैं। बंगाल की भाषा और संस्कृति को कोई खतरा नहीं है। उनके पास बांग्ला पर एकाधिकार नहीं है। हम मज़बूत तरीके से मुकाबला करेंगे।”

🔥 ममता के ‘घेराव’ आह्वान पर मिथुन का तंज

ममता बनर्जी ने हाल ही में बंगाल और बिहार में वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग के घेराव का आह्वान किया था। इस पर मिठुन चक्रवर्ती ने प्रतिक्रिया दी –
“घेराव करने से कुछ हासिल नहीं होगा। फर्जी वोटर हटाने ही होंगे, तभी चुनाव निष्पक्ष हो पाएंगे। केवल चुनाव आयोग को बदनाम करने से कुछ नहीं होगा।”

🗳️ ममता की रणनीति या हार की हताशा?

मिठुन के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस इस समय बंगाल की राजनीति में कमजोर होती स्थिति को छुपाने के लिए “भावनात्मक राजनीति” कर रही है। उन्होंने कहा कि ममता का यह बयान सिर्फ “प्रवासी बंगालियों के मन में डर बैठाने” और “फर्जी राष्ट्रवाद दिखाने” की एक चाल है।

ghanty

Leave a comment