दुर्गापुर/आसनसोल – पश्चिम बंगाल के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में गिने जाने वाले दुर्गापुर और आसनसोल को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे की सर्विस रोड की जर्जर हालत अब एक बड़ा मुद्दा बनती जा रही है। आए दिन हो रहे हादसों और यातायात बाधाओं से परेशान होकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि सचिन राय ने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखकर इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि यह क्षेत्र न केवल पश्चिम बंगाल बल्कि पूरे देश के लिए एक औद्योगिक रीढ़ की हड्डी है। यहां SAIL, DSP, ECL जैसे केंद्रीय संस्थान मौजूद हैं और हजारों मजदूर, अधिकारी, विद्यार्थी और व्यापारी रोजाना इस मार्ग से गुजरते हैं। लेकिन सर्विस रोड की हालत इतनी खराब है कि दुर्घटनाएं आम बात हो गई हैं।

राय ने अपने संगठन की ओर से गडकरी से अनुरोध किया है कि इस गंभीर समस्या का तत्काल संज्ञान लिया जाए और सर्विस रोड को दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार सीधे हस्तक्षेप करे।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह क्षेत्र औद्योगिक उत्पादन, व्यापार और ट्रांसपोर्टेशन में बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। उन्होंने कहा कि सड़क की बदहाली से न केवल मानव जीवन संकट में है, बल्कि यह आर्थिक दृष्टिकोण से भी खतरे की घंटी है।
स्थानीय लोगों का भी कहना है कि मानसून में हालत और भी बिगड़ जाती है, कई बार गड्ढों में फंसकर बाइक सवार गिर जाते हैं, ट्रक पलटते हैं और घंटों जाम लगा रहता है।
अब देखना यह है कि केंद्रीय मंत्री इस पत्र को कितनी गंभीरता से लेते हैं और कब तक इस रोड के हालात सुधरने की शुरुआत होती है।










