सावन की दूसरी सोमवारी पर आसनसोल के चंद्रचूड़ मंदिर में भक्ति का सैलाब, शिवभक्तों की अपार भीड़

single balaji

📍आसनसोल |
सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर आसनसोल के प्रसिद्ध चंद्रचूड़ मंदिर में सोमवार को शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह 3 बजे से ही हजारों श्रद्धालु लाइन में लगकर भगवान भोलेनाथ को गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा और फल अर्पित करने के लिए मंदिर में पहुंचे।

🔱 भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा चंद्रचूड़ धाम
हर हर महादेव“, “बोल बम” और “जय शिव शंभू” के जयघोष से मंदिर परिसर सहित आस-पास का वातावरण भक्तिमय हो उठा। कई श्रद्धालु तो दंडवत यात्रा करते हुए मंदिर तक पहुंचे, जिससे लोगों में विशेष आस्था और भक्ति का दृश्य देखने को मिला।

🛕 भीड़ पहली सोमवारी से 10 गुना ज्यादा, हर कोने में सिर्फ शिवभक्ति
मंदिर कमेटी के एक सदस्य के अनुसार, इस बार भीड़ पहली सोमवारी की तुलना में करीब 10 गुना अधिक रही। मंदिर परिसर के बाहर तक लंबी कतारें सुबह से रात तक लगी रहीं। भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति ने विशेष सुरक्षा और सेवा व्यवस्था की थी।

🧍‍♂️ स्वयंसेवकों ने संभाली व्यवस्था, महिला भक्तों के लिए अलग लाइन
श्रद्धालुओं की भीड़ को सुचारू रूप से नियंत्रित करने के लिए मंदिर कमेटी के सदस्य और स्वयंसेवक दिनभर सक्रिय रहे। महिला भक्तों के लिए अलग लाइन, पेयजल, छांव और प्राथमिक चिकित्सा की भी व्यवस्था की गई थी।

🌿 पंडालों में रुद्राभिषेक, भजन-कीर्तन से भक्तिभाव और भी गहरा
मंदिर प्रांगण में कई जगह रुद्राभिषेक, शिवपुराण पाठ और भजन संध्या का आयोजन किया गया। स्थानीय कलाकारों ने “भोले बाबा की बारात”, “शिव तांडव स्तोत्र” जैसे भजनों से भक्तों को भावविभोर कर दिया।

ghanty

Leave a comment