NEWS UPDATES (38)
1.14 साल में 11.7 करोड़ मौतें लेकिन डिलीट किए गए सिर्फ 1.15 करोड़ आधार नंबर, RTI से चौंकाने वाला खुलासा
2.अभी लंबा चलेगा बीजिंग में SCO शिखर सम्मेलन, पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के भी चीन पहुंचने की संभावना
WEST BENGAL
3.बंगालियों पर बांगलादेशी टैगः आज कोलकाता में ममता का प्रतिवाद जुलूस, अभिषेक के भी शामिल होने की सम्भावना
4.बांग्लादेश में सत्यजीत रे का पैतृक घर गिराए जाने पर ममता ने जताया दुःख, केंद्र ने जताई आपत्ति, कहा- पुनर्विचार करे ढाका सरकार
5.VIP रोड पर हल्दीराम से एअरपोर्ट तक ट्रैफिक समस्या कायम, एअरपोर्ट पहुंचने के लिए यात्रियों को हाथ में अधिक समय रखने की एडवाइजरी जारी
6.लखनऊ विश्वविद्यालय के VC आलोक रुमार राय होंगे IIM कोलकाता के नए VC, राष्ट्रपति ने किया नियुक्त
7.छत्तीसगढ़ से 8 बंगाली श्रमिकों को बांगलादेशी बताकर वापस बंगाल भेजा गयाः सांसद महुआ मोइत्रा का आरोप
NATIONAL
8.एयर इंडिया ने अहमदाबाद-गैटविक उड़ान को एक अगस्त से 30 सितंबर तक के लिए सस्पेंड किया, लंदन हीथ्रो के लिए उड़ान जारी रहेगी
9.कर्नाटक में अब 200 रुपये से ज्यादा नहीं होगा मूवी टिकट का दाम, सरकार का बड़ा फैसला
10.अजमेरः बोरोप्लस को ‘विश्व की नंबर वन क्रीम’ बताने का दावा निकला झूठा, उपभोक्ता आयोग ने लगाया जुर्माना
11.पटना एयरपोर्ट पर टला विमान हादसा, 173 यात्रियों के साथ दिल्ली से पहुंची इण्डियो के पायलट ने लैण्डिंग के दौरान दिखाई सूझबूझ
12.पंजाबः वयोवृद्ध धावक फौजा सिंह हिट एंड रन केस में NRI अरेस्ट, फॉर्च्यूनर से टक्कर मारने के बाद गांव-गांव भागता रहा शख्स
13.पीवी नरसिंह राव को हिंदी के साथ 17 भाषाओं का ज्ञान था, भाषा विवाद के बीच पूर्व प्रधानमंत्री को याद कर बोले CM नायडू
14.महाराष्ट्रः चलती बस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, फिर कपड़े में लपेटकर खिड़की से फेंका बाहर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
INTERNATIONAL
15.पाकिस्तान में महंगाई बम से मची हायतौबाः 272 रुपये लीटर पेट्रोल… 284 रुपये में 1 लीटर डीजल
16 भारत, चीन और ब्राजील को NATO ने चेताया, “रूस के साथ व्यापार करने पर लगाया जा सकता है सख्त प्रतिबंध
CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL












