[metaslider id="6053"]

प्रेम त्रिकोण बना मौत का कारण, देवज्योति हत्याकांड में नया मोड़!

संजीब कुमार यादव की रिपोर्ट | कुल्टी (आसनसोल)

कुल्टी थाना के नियामतपुर फाड़ी क्षेत्र में घटित 23 वर्षीय रियल एस्टेट कारोबारी देवज्योति सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी राहुल माजी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के डीसीपी संदीप कार्रा ने कुल्टी स्थित कार्यालय में इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया।

इस मौके पर एसीपी जै हुसैन, कुल्टी थाना के इंस्पेक्टर-इन-चार्ज कृष्णलेंदु दत्ता, नियामतपुर फाड़ी प्रभारी अखिल मुखर्जी, तथा जांच अधिकारी विनय दास भी उपस्थित थे।

🔍 हत्या का हथियार और प्रेम त्रिकोण का एंगल

डीसीपी संदीप कार्रा ने बताया कि 4 जून को नियामतपुर फाड़ी क्षेत्र में रियल एस्टेट से जुड़े देवज्योति सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपी राहुल माजी को रूपनारायणपुर से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त धारदार चाकू भी बरामद हुआ है।

साथ ही एक महिला आरोपी 23 वर्षीय पम्मी शर्मा को भी पुलिस ने पुरुलिया जिले के नितुरिया थाना अंतर्गत परबेलिया से गिरफ्तार किया है। वह देवज्योति के साथ रियल एस्टेट में काम करती थी।

डीसीपी ने इसे “त्रिकोणीय प्रेम” से जुड़ा मामला बताया और कहा कि मामले की गहराई से जांच चल रही है। पर्दे के पीछे और कौन-कौन शामिल हैं, इसका जल्द खुलासा किया जाएगा।

🧬 फॉरेंसिक रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

पुलिस ने फॉरेंसिक जांच करवाई है, जिसमें पुष्टि हुई है कि गर्दन से अत्यधिक रक्तस्राव के कारण देवज्योति की मौत हुई। घटना बोकाबाबा मेलकोला रोड पर हुई, जहां यातायात बेहद कम होता है। हत्या के बाद शव करीब आधे घंटे तक वहीं पड़ा रहा, जिससे बचाव संभव नहीं हो सका।

🚨 सीमाई इलाकों में सख्ती बढ़ी, सीसीटीवी की निगरानी

डीसीपी कार्रा ने बताया कि झारखंड की सीमा से लगे क्षेत्रों में अपराध रोकने के लिए लगातार नाका चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। झारखंड के धनबाद प्रशासन के साथ संपर्क बना हुआ है और दोनों राज्यों की पुलिस आपसी सहयोग से अपराधियों पर शिकंजा कस रही है।

साथ ही सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं ताकि अपराधियों को पकड़ने में मदद मिल सके।

ghanty

Leave a comment