आसनसोल | संवाददाता –
दीघा की सैर के लिए निकले चार दोस्तों की जिंदगी शुक्रवार रात अचानक थम गई, जब पश्चिम मिदनापुर के बेलदा थाना क्षेत्र में उनकी कार एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सभी आसनसोल के कल्याणपुर हाउसिंग कॉलोनी के निवासी थे, जिनके असामयिक निधन से पूरे इलाके में गहरा शोक छा गया है।
🚗 कौन थे मृतक युवक?
हादसे में जान गंवाने वाले युवकों के नाम हैं:
- विश्वजीत मंडल
- हिमाद्रिशेखर पात्र
- कार्तिक लाहिड़ी
- अतनु गुहा
परिजनों ने बताया कि चारों आपस में अच्छे दोस्त थे और निजी वाहन से दीघा घूमने जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी बेलदा थाना क्षेत्र के पास पहुंची, तेज रफ्तार के कारण वह अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
🕯 मोहल्ले में पसरा मातम
हादसे की खबर जैसे ही कल्याणपुर हाउसिंग इलाके में पहुंची, वहां शोक की लहर दौड़ गई। हर आंख नम हो गई, घर-घर में मातम पसर गया। स्थानीय लोग व परिजन गहरे सदमे में हैं। किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि जो युवक कल तक साथ थे, आज उनकी सिर्फ यादें बची हैं।
🚔 जांच में जुटी पुलिस
बेलदा थाना पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में अत्यधिक गति और मोड़ पर नियंत्रण खोने की आशंका जताई जा रही है।