आसनसोल (पश्चिम बर्धमान):
फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FOSBECCI) द्वारा वार्षिक “फ़ॉस्बेकी उत्कृष्टता पुरस्कार 2025” का आयोजन 12 जुलाई को आसनसोल क्लब लिमिटेड के कॉन्क्लेव हॉल में किया जाएगा। यह कार्यक्रम व्यापार, सामाजिक उत्थान और औद्योगिक नेतृत्व के क्षेत्र में योगदान देने वालों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित होता है।
इस वर्ष के “बंग रत्न पुरस्कार” से बंधन समूह के चेयरमैन चंद्रशेखर घोष को नवाज़ा जाएगा। वहीँ, “दक्षिण बंग रत्न पुरस्कार” राहुल फाउंडेशन के चेयरमैन रथिन मजूमदार को दिया जाएगा।
🎖️ इस कार्यक्रम में कई नामी-गिरामी हस्तियां उपस्थित रहेंगी:
- मुख्य अतिथि होंगे पश्चिम बंगाल सरकार के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक
- ADDA (असनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण) के चेयरमैन कवि दत्ता भी समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।
कार्यक्रम के प्रमुख आयोजकगण में शामिल हैं:
- संगठन के अध्यक्ष सचिन्द्र नाथ राय
- चेयरमैन सुभाष अग्रवाल
- महासचिव संदीप झुनझुनवाला
- कार्यकारी अध्यक्ष मनोज सराफ
- अवॉर्ड कमेटी के चेयरमैन स्वप्न कुमार चौधरी
- संगठनात्मक सचिव प्रदीप बाजोरिया
इस पुरस्कार समारोह के माध्यम से बंगाल के उद्योगपतियों, समाजसेवियों और नवाचारकर्ताओं को प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे नई पीढ़ी को भी प्रेरणा मिले। कार्यक्रम में उद्योग और सामाजिक सेवा क्षेत्र से जुड़े कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।