NEWS UPDATES (04)
- PM मोदी को नामीबिया में 21 तोपों की सलामी, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर: एयरपोर्ट पर कलाकारों के साथ ढोल बजाया; 27 साल बाद यहां जाने वाले भारतीय PM
2.बिहार: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, सांसद पप्पू यादव को राहुल-तेजस्वी के ट्रक पर चढ़ने से सिक्योरिटी ने रोका, राहुल दिल्ली गए, तेजस्वी घर; EC दफ्तर के बाहर इंतजार करते रह गए अफसर
WEST BENGAL
3 भारत बंद का कोलकाता में नहीं दिखा असर, SFI के नाकाबंदी से कॉलेज स्ट्रीट में उत्तेजना; न्यू अलीपुर में पुलिस पर सड़क किनारे खड़ी लॉरी का शीशा तोड़ने का आरोप, जादवपुर में आग बुझाने के दौरान पुलिस के जूतों में लगी आग
4.निम्न दबाव के कारण अगले कुछ दिनों तक बंगाल के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान
5.दिल्ली में बांग्लादेशी होने के संदेह में 6 बंगाली हिरासत में, कलकत्ता HC में मामला दर्ज; ओडिशा में नादिया के 23 श्रमिक अरेस्ट, BJP पर भड़कीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा
6.बर्दवान से पाक जासूस गिरफ्तारी मामले में नए तथ्य सामने आए, आरोपी मुकेश रजक और राकेश गुप्ता ने भारतीय सिम कार्ड इकट्ठा करके PAK एजेंटों को सौंपा, धर्म परिवर्तन और प्रचार-प्रसार का काम करता था
7.बऊबाजार में पडोसी के साथ झड़प में बुज़ुर्ग की मौत मामले में 5 गिरफ्तार
8.मालदा के कालियाचक में नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़, अधेड़ टोटो चालक को उत्तेजित भीड़ ने पीटा, बचाने की कोशिश में पुलिसकर्मी घायल
NATIONAL
9.गुजरात में महिसागर पुल हादसे में 12 लोगों की मौत पर PM मोदी ने जाहिर किया दुख, मृतकों के परिजनों को 2 लाख की सहायता राशि, घायलों को 50,000 रुपये, CM ने दिए जांच के आदेश
10.राजस्थान के चूरू में रतनगढ़ से 12 KM दूर भानुड़ा गांव के खेत में वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश:पायलट और को-पायलट की मौत, शवों के टुकड़े मिले; गांव में बिखरा प्लेन का मलबा
11.‘संजय गायकवाड़ ने विधायकों की गरिमा मिट्टी में मिला दी’, शिंदे गुट के MLA ने की कैंटीन के ठेकेदार की पिटाई तो भड़के महाराष्ट्र CM फडणवीस
12.UP: धर्म परिवर्तन के आरोपी छांगुर की कोठी पर दूसरे दिन भी गरज रहे बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने में लगीं 10 जेसीबी
13.राहुल गांधी बोले- चुनाव आयोग बिहार में हमारे वोटरों की चोरी कर रहा, यही महाराष्ट्र में किया था
14.‘मेरे को तो नोबेल प्राइज मिलना चाहिए…’, केजरीवाल बोले- LG की रुकावटों के बावजूद दिल्ली में किए बहुत काम
INTERNATIONAL
15.दावा- बांग्लादेश में हसीना ने प्रदर्शनकारियों को गोली मारने का आदेश दिया था:तख्तापलट से पहले अफसर से बातचीत का ऑडियो लीक, बोलीं- जहां दिखे, गोली मार दो
CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL