आसनसोल, संवाददाता:
मंगलवार को आसनसोल नगर निगम की मासिक बोर्ड बैठक चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी की अध्यक्षता में नगर निगम मुख्यालय में आयोजित हुई। बैठक में मेयर श्री विधान उपाध्याय, डिप्टी मेयर, मेयर परिषद सदस्य, बोरो चेयरमैन एवं सभी पार्षद मौजूद रहे।
बैठक में मुख्य रूप से आगामी मानसून को देखते हुए जलनिकासी व्यवस्था को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया। मेयर ने कहा कि बारिश के समय शहर में जलजमाव एक बड़ी समस्या बन जाती है, जिसे दूर करने के लिए सभी वार्डों में नालियों की समय रहते सफाई एवं जलनिकासी सुनिश्चित की जाएगी।
🏗️ भवन निर्माण और विकास योजनाओं पर भी हुई चर्चा
बैठक में चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि कई आवेदनों को भवन निर्माण की अनुमति दी गई है और अन्य शहरी विकास परियोजनाओं पर भी तेजी से काम हो रहा है। यह आसनसोल के सतत विकास की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।
🗣️ पार्षदों ने रखीं जमीनी समस्याएं
बैठक में कई पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की प्रमुख समस्याओं जैसे सड़कों की स्थिति, सार्वजनिक रोशनी, ड्रेनेज सिस्टम, पेयजल आपूर्ति और सफाई व्यवस्था की ओर ध्यान दिलाया। मेयर ने आश्वासन दिया कि समस्याओं का समाधान चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।
🙏 दिलदारनगर से जलजमाव की राहत पर जताया गया आभार
वार्ड 41 के पार्षद रणवीर सिंह जीतू ने मेयर को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस बार दिलदारनगर में बारिश के बाद जलजमाव नहीं हुआ, जोकि पहले हर साल एक बड़ी समस्या होती थी। इसका श्रेय निगम की त्वरित निकासी योजना को जाता है।