आसनसोल :
पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल समेत अन्य विधायकों के साथ कथित दुर्व्यवहार और धक्का-मुक्की के विरोध में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने आसनसोल के बनपुर त्रिवेणी मोड़ पर उग्र विरोध प्रदर्शन किया। सड़क के बीचोंबीच टायर जलाकर रास्ता जाम किया गया, जिससे इलाके में तनाव और अव्यवस्था फैल गई।
🔥 सड़क पर टायर जलाकर विरोध, पुलिस से तीखी झड़प
प्रदर्शनकारियों ने “तृणमूल सरकार मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए जमीन पर बैठकर विरोध जताया। जैसे ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की, वैसे ही स्थिति बेकाबू हो गई और भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई।
कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया, वहीं कुछ को पुलिस द्वारा घसीटते हुए हटाने के दृश्य भी कैमरे में कैद हो गए।
🛑 भारी पुलिस बल तैनात, यातायात पूरी तरह ठप

स्थिति को काबू में रखने के लिए पुलिस बल की अतिरिक्त टुकड़ियां मौके पर पहुंचीं। कई रूटों पर यातायात पूरी तरह ठप रहा, जिससे स्कूली बच्चों, ऑफिस जाने वालों और आम राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
🗣️ भाजपा का ऐलान: पूरे राज्य में आंदोलन
भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि
“अगर विधानसभा में विधायकों के साथ इस तरह का असंसदीय व्यवहार होता रहा तो हम हर जिले में सड़कों पर उतरेंगे। लोकतंत्र की हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
📸 क्या हुआ था विधानसभा में?
सूत्रों के अनुसार, विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष की ओर से प्रश्नकाल में पूछे गए सवालों पर हंगामा शुरू हुआ, जिसके बाद अग्निमित्रा पॉल और अन्य भाजपा विधायकों के साथ कथित तौर पर अशोभनीय व्यवहार और धक्का-मुक्की हुई।