कुल्टी में जल संकट को लेकर बचु राय ने नगर निगम में उठाई आवाज

unitel
single balaji

20250429 131117

कुल्टी में पानी की गंभीर समस्या को लेकर तृणमूल नेता बचु राय ने नारेबाजी करते हुए आसनसोल नगर निगम में प्रवेश किया और नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की। उन्होंने कुल्टी के वार्ड 69, 70, 19, 18 समेत कई इलाकों में जल संकट की शिकायतें दर्ज कराईं।बचु राय ने आरोप लगाया कि कुल्टी जल प्रकल्प अब तक शुरू नहीं किया गया है, जबकि क्षेत्र में पानी की स्थिति दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। उन्होंने इस देरी के पीछे के कारणों को जानने की मांग भी की।इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए मेयर विधान उपाध्याय ने बताया कि नगर निगम को इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही हैं और इस पर कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल पानी की आपूर्ति टैंकरों के माध्यम से की जा रही है, और शीघ्र ही स्थायी व्यवस्था की जाएगी।

ghanty

Leave a comment