नीलकंठेश्वर ट्रस्ट का अनोखा प्रयास, गांव बना प्रेम और परंपरा का केंद्र

single balaji

आसनसोल (पश्चिम बर्धमान): वैशाख के पवित्र महीने में एक अद्भुत और सराहनीय पहल का साक्षी बना आसनसोल का एक ग्रामीण इलाका, जहां नीलकंठेश्वर देवोत्तर ट्रस्ट द्वारा शिव मंदिर परिसर में भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अनोखे आयोजन में तीन जरूरतमंद जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, और इस पावन आयोजन की हर किसी ने दिल खोलकर तारीफ की।

💑 तीन जोड़ों ने लिए सात फेरे, ट्रस्ट ने दिया पूरा सहयोग

ग्राम्य समिति के सदस्य शचीन राय ने बताया कि यह इस क्षेत्र का पहला सामूहिक विवाह आयोजन था। इसमें ट्रस्ट द्वारा चयनित तीन आर्थिक रूप से कमजोर जोड़ों का विवाह पूरी विधि-विधान के साथ सम्पन्न कराया गया
हर जोड़े को ट्रस्ट की तरफ से खाट, अलमारी, ड्रेसिंग टेबल, वस्त्र और संपूर्ण भोज व्यवस्था दी गई। न कोई खर्च, न कोई बोझ – सिर्फ खुशियों का संगम।

asansol shiv temple mass wedding2

📿 मंदिर परिसर में गूंजे मंत्र, ग्रामीणों में उत्सव जैसा माहौल

शिव मंदिर में विवाह के दौरान वैदिक मंत्रों की गूंज, मंगल गीतों की धुन, और गांव वालों की भावनात्मक भागीदारी ने इस आयोजन को एक सांस्कृतिक उत्सव में बदल दिया। गांव की महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी उत्साह के साथ इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल हुए।

📢 ट्रस्ट ने किया बड़ा ऐलान – अब और बड़े पैमाने पर होंगे विवाह

कार्यक्रम में ट्रस्ट की ओर से यह भी घोषणा की गई कि भविष्य में अधिक संख्या में जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा, ताकि विवाह जैसे पवित्र संस्कार को आर्थिक बोझ नहीं, सामाजिक सहकारिता से जोड़ा जा सके। यह पहल गरीब और पिछड़े वर्ग के लिए उम्मीद की नई किरण बनकर उभरी है।

👥 कौन-कौन रहे मौजूद?

इस अवसर पर स्थानीय पार्षद उदय राय, शचीन राय, तथा ग्राम्य समिति के अन्य प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहे और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

ghanty

Leave a comment