आसनसोल नगर निगम के 3 शिविर गंगा सागर तीर्थ यात्रियों के सेवा के लिये पूरी तरह तैयार : मेयर विधान उपाध्यायआसनसोल नगर निगम ने गंगासागर मेले में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत और उनकी सुविधाओं के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
मेयर विधान उपाध्याय ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर झारखंड और बंगाल की सीमा पर स्थित डुबू डीही क्षेत्र में तीर्थयात्रियों के लिए विश्राम, शौचालय, चेंजिंग रूम, चाय-पानी और चिकित्सा सेवाओं की व्यवस्था की गई है।उन्होंने यह भी बताया कि काली पहाड़ी मोड़ और निंघा मोड़ में दो शिविरों का उद्घाटन किया गया है, ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।इस अवसर पर मेयर विधान उपाध्याय के साथ डिप्टी मेयर वसीमुल हक, मेयर परिषद के सदस्य गुरुदास चैटर्जी, सुब्रत अधिकारी, बोरो चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार और अन्य पार्षद भी मौजूद थे। यह पहल तीर्थयात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान करने और उनकी यात्रा को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से की गई है।