• nagaland state lotteries dear

आसनसोल में संस्कार संस्था का पंचम वर्षगांठ: भव्य कवि सम्मेलन में गूंजा हास्य और काव्य रस!

आसनसोल: सामाजिक संस्था “संस्कार” के पांचवें वर्षगांठ के अवसर पर रवींद्र भवन में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह संस्था के सदस्यों और प्रतिष्ठित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ संपन्न हुआ।

कवियों की शानदार प्रस्तुति, हंसी से लोटपोट हुए श्रोता!

इस विशेष अवसर पर देश-विदेश के चर्चित कवि उपस्थित हुए, जिनमें पद्मश्री सम्मानित कवि सुरेंद्र शर्मा, अरुण जेमिनी, चिराग जैन, मनीषा शुक्ला, और गोविंद राठी शामिल थे। इन सभी कवि एवं कवयित्रियों को संस्था के सदस्यों द्वारा शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

श्रोताओं को हंसी और काव्य रस में सराबोर करने वाली कविताओं ने समां बांध दिया। हास्य कवि चिराग जैन, अरुण जेमिनी, मनीषा शुक्ला और गोविंद राठी की कविताओं से पूरा सभागार हंसी के ठहाकों से गूंज उठा।

asanol sanskar kavi sammelan 5th anniversary2

सुरेंद्र शर्मा ने सुनाई जीवन और परिवार की प्रेरणादायक बातें

पद्मश्री कवि सुरेंद्र शर्मा ने आज की पीढ़ी को परिवार और समाज के महत्व को अपने काव्य अंदाज में बखूबी समझाया। उन्होंने बीसवीं सदी से इक्कीसवीं सदी की यादें ताजा करवाईं और बताया कि एक समृद्ध और विकसित समाज का निर्माण कैसे होता है।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का गौरव

इस भव्य आयोजन में अमरनाथ चटर्जी, अभिजीत घटक, गुरुदास चटर्जी, सुब्रतो अधिकारी, राम अयोध्या मिश्रा जैसे प्रतिष्ठित अतिथि शामिल हुए।

सभी सम्माननीय अतिथियों को महेंद्र शर्मा, सीताराम बगाड़िया, सत्यनारायण दारूका, अमरजीत सिंह बरारा, पप्पू ढल द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा विशेष योगदान

इस आयोजन को सफल बनाने मे संस्था के अध्यक्ष श्री अविनाश उपाध्याय, कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री सतीश सेठ , चैयरमैन श्री मुकेश तोदी, उपाध्यक्ष श्री अरविंद साव, सचिव अंकित खेतान, सहसचिव श्री विवेक प्रसाद वर्णवाल, कोषाध्यक्ष श्री मयंक लाडसारिया, श्री सोमनाथ गोराई, श्री ललित प्रसाद गुप्ता, श्री नंद किशोर अग्रवाल, श्री हरिनारायण अग्रवाल, श्री दीपक तोदी,श्री शोभन बासु, श्री अरूण अग्रविल,श्री सुरेन्द्र कामिनी, श्री श्रवण अग्रवाल,श्री शंकरलाल शर्मा, श्रीमाति मोना खंडेलवाल, श्रीमती ममता बगाड़िया, डा. नवारूण गुहाठाकुरता, श्री दीपक लोधा, श्री अनुप चौधरी, श्री राजकमल गुप्ता, श्री अंकित अग्रवाल, श्री आशीष अग्रवाल, श्री करण अग्रवाल , श्री राधेश्याम साव, श्री अमित सरोगी, श्री विशाल केडिया, अरविन्द संतोरिया का सहयोग रहा ।

ghanty

Leave a comment