• nagaland state lotteries dear

नववर्ष की स्वागत में माँ कल्यानेश्वरी मंदिर में उमड़ा भक्तों का भीड़

पहला जनवरी का स्वागत लोग अपने अपने अंदाज में करते हैं l जंहा विभिन्न क्लब होटलों में 31 दिसंबर की रात से ही पार्टी की दौर चला रहा हैं वंही लोग परिवार दोस्तों के साथ पिकनीक मना कर भी नये साल का स्वागत करते दिखाई देवराहे हैं l वंही एक तबका येसा भी हैं साल की शुरुआत अपने देवी देवता की आराधना कर नये साल के लिए मनोकामना मांग कर नये साल की शुरुआत करते हैं ताकि सारा वर्ष उनके जीवन में खुशहाली व्याप्त रहें l बंगाल झारखण्ड के बर्डर के पास स्थित शिल्पांचल की सबसे बड़ी आस्था का महा केंद्र माँ कल्यानेश्वरी मंदिर और आसनसोल के बीच स्थित माँ घाघरबूढ़ी मंदिर में अहले सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ माँ की पूजा के लिए उमड़ी l कल्यानेश्वरी मंदिर के मुख्य गेट के बाहर सड़क पर दूर तक लम्बी कतार लोगों की देखि गई l यंहा के पुजारी ने कहा सुबह 3.30 बजे प्रथम पूजा दी गई हैं और तब से लगातार पूजा चल रहा हैं और लोगों का ताँता लगा हुआ हैं l उन्होंने बताया की प्रति वर्ष यंहा दोनों राज्यों से लोग पूजा देने आते हैं l हजारों की संख्या में भक्तों ने माँ की पूजा की l यंहा आये श्रद्धांलू ने कहा की सब की नववर्ष मंगलमय हो इसकी मनोकामना लेकर माँ की दरबार में आये हैं l वंही इसदिन भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष लखन घुरुई भी पूजा देने पंहुचे थे उन्होंने भी ओउजा अर्चना की और सब की मंगलकामना की l

ghanty

Leave a comment