नये साल से पहले आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट सक्रिय भूमिका में दिखी l नए साल की पार्टी में भाग लेने के दौरान दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात को लेकर कार्रवाई करते हुए पुलिस और ट्रैफिक प्रशासन सतर्क है। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी ट्रैफिक वीजी सतीश पशुमर्थी ने दुर्गापुर के सिटी सेंटर में कई होटलों के सामने पार्किंग देखी। साथ ही दुर्गापुर थाने की ओर से सिटी सेंटर में दो पुलिस बूथ बनाये गये हैं l निगरानी विजेता टीम, कॉम्बैट फोर्स द्वारा की जाती है। मोबाइल वैन से भी निगरानी की जा रही है l डीसी ट्रैफिक वीजी सतीश पशुमर्थी ने कहा, “जिले भर में नशे में धुत 98 बाइक चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है l दुर्गापुर के हर कोने में ट्रैफिक पर विशेष निगरानी रखी जा रही है l कहीं भी ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए भी सतर्कता बरती जा रही है l होटल के सामने नया साल पार्टी के दौरान कोई दुर्घटना न हो, इसके लिए सतर्कता भी बढ़ा दी गई है l