• nagaland state lotteries dear

बाराबनी थाना अंतर्गत चरणपुर कोयला खदान में विस्फोट से आक्रोषित ग्रामीण ने कोयला कंपनी कार्यालय में किया तोड़फोड़, आगजनी, इलाके में तनाव

बाराबनी थानान्तर्गत ईसीएल की चरणपुर कोयला खदान में विस्फोट से इलाका थर्रा उठा और ब्लास्टिंग के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कोयला कंपनी के कार्यालय में भारी हंगामा किया। यहां तोड़फोड़ के साथ ही सामानों को आग लगा दी गई। बताया जाता है कि ब्लास्टिंग के बाद भड़केग्रामीणों नेबाराबनी स्थित चरणपुर कोयला खदान कार्यालय में तोड़फोड़ की गई। बुधवार को आक्रोशित भीड़ ने कार्यालय पर आकर जमकर तोड़फोड़ की। आरोप है कि कार्यालय का कंप्यूटर निकालकर आग लगा दी गई। ईसीएल की कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गयी। इस घटना से तनाव फैल गया। बाराबनी थाने की पुलिस और सीआईएसएफ बल ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

ghanty

Leave a comment