• nagaland state lotteries dear

क्रिसमस की सुबह उखड़ा में मैराथन का आयोजन, पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी और विधायक नरेंद्रनाथ चक्रबर्ती ने दिखाया हरा झंडा

उखड़ा : पश्चिम बर्दवान जिले के उखड़ा रोटरी क्लब पंडबेश्वर और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने मैराथन का आयोजन किया। क्रिसमस डे 25 दिसंबर को सुबह सात बजे बंकोला रेलगेट से दौड़ शुरू हुई l पांडेबेश्वर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट सुनील कुमार चौधरी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बनकोला रेलवे फाटक से शुरू होकर बाजपेयी मोड़, उखरा गांव, आनंद मोड़ होते हुए बनकोला रेलवे फाटक तक साढ़े चार किलोमीटर की मैराथन दौड़ हुई l उद्यमियों ने बताया कि इस दिन की मैराथन में 1000 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया l इस वर्ष की मैराथन में अन्य राज्यों से भी कई प्रतियोगियों ने भाग लिया।

IMG 20241225 WA0059

पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश के अभिषेक कुमार प्रथम रहे। दूसरा अर्जुन टुडू l महिला वर्ग में दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली पूजा कुमारी और दूसरे स्थान पर श्यामली सिंह रहीं। सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र के अलावा नकद पुरस्कार भी दिया गया है। विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि इस वर्ष उखड़ा मैराथन का थीम ‘महिला सुरक्षा’ है l इस मैराथन के माध्यम से समाज में महिला जागरूकता एवं महिला सुरक्षा का संदेश दिया जाता है। इस वर्ष की मैराथन के अंत में यह घोषणा की गई कि अगले वर्ष की मैराथन के लिए दोगुना पुरस्कार दिया जाएगा।

ghanty

Leave a comment