• nagaland state lotteries dear

पुलिस के पीछा करने पर ट्रैक्टर पलटा, महिला की मौत, 2 अन्य घायल

दुर्गापुर : पुलिस द्वारा पीछा करने पर नियंत्रण खो बैठा ओवरलोड ईंट भरा ट्रैक्टर पलटा l ट्रैक्टर बाइक पर पलट जाने के कारण बाइक सवार महिला की मौत हो गई और बच्चे समेत दो घायल हो गये l मृत महिला की पहचान रानेत परवीन (25) के रूप में की गई है l इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया l अस्थायी पुलिस कैंप में तोड़फोड़ की गई, जब पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की तो उनके साथ झड़प शुरू हो गई l दुर्गापुर थाना क्षेत्र के न्यू स्टील पार्क रोड में काफी गहमा-गहमी है l मौके पर दुर्गापुर थाने की बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंची l स्थानीय लोगों का आरोप है कि न्यू स्टील पार्क के शेख साबिर अपनी पत्नी के साथ बच्चे को डॉक्टर के पास पहुंचाकर बाइक से घर लौट रहे थे l वह न्यू स्टील पार्क की ओर जाने वाली सड़क के किनारे खड़ा था। तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर उन पर पलट गया। जब शेख साबिर की पत्नी को गंभीर हालत में दुर्गापुर उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। साबिर और उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शी शेख रशीद ने शिकायत करते हुए कहा, “पुलिस यहां दिन-रात वसूली कारोबार कर रही है l आज भी पुलिस ट्रैक्टर का पीछा कर रही थी l तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया l पुलिस की इसी टोल वसूली के कारण आज महिला को मौत हुई हैंl”

ghanty

Leave a comment