रेलवे प्रशासन आसनसोल स्टेशन से सटे इलाके में टैक्सी समेत विभिन्न स्टैंडों को हटाने की साजिश रच रहा है l यह आरोप लगाते हुए तृणमूल ट्रांसपोर्ट यूनियन ने आसनसोल स्टेशन रोड पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया l इस प्रदर्शन का नेतृत्व आईएनटीटीयूसी के नेता राजू अहलुवालिया ने किया l विरोध प्रदर्शन की खबर पाकर आरपीएफ बल मौके पर पहुंच गया l यंहा सड़क को कुछ देर के लिए जाम कर दिया गया l राजू अहलुवालिया ने आरोप लगाया की रेलवे प्रशासन स्टेशन के बाहर सभी स्टैंड को हटाने का साजिश रच रही हैं l बाद में आरपीएफ के द्वारा समझने पर जाम हटा l