• nagaland state lotteries dear

कांग्रेस ने आसनसोल जी टी रोड जाम कर, गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया

बुधवार को संसद भवन में देश के गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर पूरे देशभर में कॉंग्रेस ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया l इसी के तहत आसनसोल में कांग्रेस की ओर से आसनसोल जी टी रीड स्थित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यादान कर सड़क जाम किया गया l यंहा गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन भी किया गया ओर अमित शाह के विरुद्ध जमकर नरेबाज़ी की गई l इस मौक़े पर प्रसंजीत पुईटुंडी, शाह आलम, मोहम्मद ज़ाकिर सहित कई कांग्रेसी नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे l प्रसंजीत पुईटुंडी और शाह आलम ने कहा की कल संसद में जिस संबिधान की शपथ लेकर रक्षा मंत्री बने अमित शाह ने उसी संबिधान के रचाइता भीमराव अम्बेडकर का अपमान किया हैं l उन्होंने कहा आज अम्बेडकर का नाम लेना फैशन बन गया हैं l कांग्रेसी नेताओं ने कहा की बाबा साहेब का ये अपमान हम नहीं सहेंगे इसलिए उनका विरोध में सड़क जाम कर अमित शाह का पुतला जलाया कर हमने अपना विरोध जताया l

ghanty

Leave a comment