आसनसोल के कुल्टी विधानसभा के नियामतपुर बाजार इलाके में बीजेपी के सदस्यता अभियान चलाया गया l यंहा इस कार्यक्रम में आसनसोल के दक्षिण बीजेपी विधायक अग्निमित्र पाल भी मौजूद थी l वहीं राज्य के मंत्री सह कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के बयान को लेकर अग्निमित्रा पॉल हमला बोला है l ही मुख्यमंत्री पर तुष्टिकरण का राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा की यदि 2026 में मोदी की सरकार नहीं आई तो हमलोगो को भी बोरिया बिस्तर लपेट कर दूसरे राज्य में जान पड़ेगा l हमसब बंगलादेश में जो हो रहा वो हमसब देख रहें ये ही पश्चिम बंगाल में होने लगा हैं l आज हजारों बांग्लादेशी बंगाल में ढूक रहें है और मुख्यमंत्री बॉर्डर में बीएसएफ को जमीन नहीं दे रही हैं इसलिए हिन्दू जागो उठो l