• nagaland state lotteries dear

उर्दू को दूसरी जुबान का दर्जा देने की मांग को लेकर कांग्रेस माइनॉरिटी की और से सौपा गया ज्ञापन

आसनसोल कांग्रेस माइनॉरिटी सेल कि तरफ से आसनसोल जिला शासक को उर्दू भाषा को दूसरी जुबान देने की मांग का ज्ञापन सौपा गया l माइनॉरिटी सेल के नेता मोहम्मद जाकिर के नेतृत्व में एक रैली निकाली गई, जो जिला शासक कार्यालय पंहुची, जंहा गेट के सामने प्रदर्शन किया गया और उसके बाद जिला शासक को ज्ञापन सौपा गया l यंहा कांग्रेसी नेता शाह आलम, मोहम्मद ज़ाकिर सहित कई नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे l मोहम्मद ज़ाकिर ने कहा की 2011 में तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी उर्दू को दूसरी जुबान देने का दवा कर सरकार में आई थी किन्तु सरकार बनाने के बाद आजबीतना वर्ष बीत गाय उर्दू भाषियों को बस बरगलाया गया ऊपर से डब्लूबीसीएस के परीक्षा में बंगला भाषा अनिवार्य कर के उर्दू और हिंदी भाषा भाषी लोगों की सरकारी नौकरी के दरवाजे बंद कर दिया गया l हमें इस बात से एतराज नहीं हैं की बंगाल में बंगला को अनिवार्य किया गया बल्कि परेशानी इस बात से हैं की उर्दू और हिंदी का हटा दिया गया l और ऊपर से उर्दू हिंदी भाषी बच्चों को शुरू से बंगला सिखाया भी नहीं जाता जिससे उर्दू हिंदी भाषी बच्चे आज सरकारी नौकरी से वंचित हो रहें हैं l इसके अलावा आज जो बंगाल में उर्दू अकादमी हैं वो उर्दू अकादमी की जगह तृणमूल अकादमी हो गया हैं l हमारी मांग हैं की उर्दू को दूसरी जुबान का दर्जा दिया जाये यदि येसा नहीं हुआ तो आने वाले समय में हमलोग बड़ी आंदोलन करेंगे l

ghanty

Leave a comment