• nagaland state lotteries dear

सनरैले रोड में रेलवे का रैक परिचालन के विरुद्ध प्रसंजीत पुईटूंडी ने मेयर को सोपा ज्ञापन

आसनसोल सनरैले रोड दुमुहुआ पुल के पास से लेकर जुबली मोड़ तक प्रदुषण से लोगों का हाल बेहाल हैं l कांग्रेस नेता सह अनन्या कंप्लेंक्स के सीक्रेटरी प्रसंजीत पुईटूंडी ने आज मेयर को ज्ञापन सौप कर सनरैले स्थित रेलवे साइडिंग से अवगमन करने वाले रैक का समय सीमा स्कूल समय से अलग करने का अनुरोध किया l उन्होंने कहा कल अनन्या काम्प्लेक्स के झमेलानको लेकर ज़ब हमलोग मेयर के पास आये थे, तब ही इस मुद्दे को उठाया गया था l हमने कहा था की जिलाशासक को भी इस विषय को लेकर ज्ञापन दिया गया था l उन्होंने कहा था हमें लिखो हूं जिलाशासक का ध्यान इस और खीचेंगे l आज इसलिए मेयर को ज्ञापन दिये हैं l उस सड़क पर स्कूल समय रैक परिचलन को बंद करना चाहिए नहीं तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घाट सकती हैं l बाकि प्रदुषण तो फ़ैल ही रहा हैं l वंही मेयर ने भी कहा की जल्द जिलासाक से कह कर रैक के समय को शाम से पूरी रात किया जायेगा और सुबह से शाम तक रैक के परिचलन पर रौक लगाने को कहा जायेगा l

ghanty

Leave a comment