• nagaland state lotteries dear

सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) परीक्षा में प्रथम स्थान लानेवाले आसनसोल के सिंचन स्निग्ध अधिकारी को मुख्यमंत्री ने दि बधाई

पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल के सिंचन स्निग्ध अधिकारी ने यूपीएससी की भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) परीक्षा में आसनसोल सहित बंगाल का नाम रोशन किया हैं। वह देश में प्रथम रैंक धारक हैं और इस महत्वपूर्ण सरकारी नौकरी परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता ना सिर्फ उनका परिवार के सदस्य बहुत खुश हैं बल्कि बंगाल की मुख्यमंत्री ने भी खुशी जाहिर की हैं। रविवार हीरापुर थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी उनके घर पंहुचे और मुख्यमंत्री का सन्देश सहित उपहार सिंचन स्निग्ध अधिकारी के हाथ में सौपा l मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने सन्देश पत्र के माध्यम से उन्हें दिया उन्होंने सिंचन स्निग्ध अधिकारी की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दि हैं l सिंचन स्निग्ध अधिकारी आसनसोल रामकृष्ण मिशन से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक पास किये हैं l सिंचन स्निग्ध अधिकारी आसनसोल में इस्माइल इलाके के रहने वाले हैं। बाद में उन्होंने आईएसआई, कोलकाता से सांख्यिकी में स्नातकोत्तर किया। पिता प्रदीप अधिकारी आसनसोल माइंस बोर्ड ऑफ हेल्थ के कर्मचारी हैं। मां सुजातादेवी गृहिणी हैं। वे अपने इस सफलता का पूरा श्रेय माता-पिता को देना चाहते हैं

ghanty

Leave a comment