• nagaland state lotteries dear

प्रचेस्टा समाज कल्याण संगठनद्वारा जरूरतमंद में कम्बल वितरण

बाराबनी : बाराबंनी के नुनी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आज गंदा पत्थर गांव में प्रचेस्टा समाज कल्याण संगठन की ओर से 55 गरीब महिला-पुरुषों के हाथ में है ठंडे कपड़े देकर उनके जीवन में गर्माहट लाने का प्रयास किया गया l प्रचेस्टा समाज कल्याण सारा वर्ष समाज सेवा मुलक कार्य करते रहते हैं l इस दिन ग्राम के जरुरतमंदो के बीच कम्बल वितरण किया गाया l इस कार्यक्रम में प्राचेस्टा समूह की शिखा हाजरा, मौसमी चटर्जी, अर्चना तिवारी, सोमा दासगुप्ता मुख्यरुप से उपस्थित थी l संस्था के सीखा हज़ारा ने कहा की हमलोग कुछ दिन पहले इस गांव में आये थे तभी यँहा के लोगी को गर्म कपड़ा देने का निर्णय लिया था आज संस्था की तरफ से 55 लोगों को कम्बल दिया गया l

ghanty

Leave a comment