आसनसोल : जीस तरह साइबर अपराधी लोगों को चुना लगाने के लिए तरह तरह के स्कीम लाते रहते हैं, उसी तरह चोर लगातार चोरी करने के अलग अलग फंडे अपनाते हैं l कुछ येसा ही नया फंडा देखने को मिला आसनसोल नार्थ थाना अंतर्गत दीपू पाड़ा में l आसनसोल के दीपू पाड़ा में पंजाब नेशनल बैंक के निचे एसबीआई बैंक के 2 एटीएम मेसिन में चोरो ने जेमर फिट किया हुआ था लोगों जब एटीएम से पैसा निकलने जाते तो उनका ट्रांजेक्शन हो जाता किन्तु एटीएम से पैसा नहीं निकलता लोग परेशान हो जाते और शिकायत करने ज़ब वे बैंक या थाना जाते उसी वक़्त चोर आकर एटीएम से उनका पैसा निकल लेता l आज ज़ब एक शिक्षक संजय सरकार पैसा निकलने पंहुचे तो उन्होंने देखा उनके मोबाइल में पैसा काटने का मैसेज तो आ गया लेकिन एटीएम से पैसा नहीं निकला तब वे वंही खड़े रहें और किसी का आने का इंतजार करने लगे तभी वंहा अरबाज़ नाम का एक युवक आटा हैं ज़ब वे उनसे ये कहते हैं तो उन्होंने ज़ब एटीएम के उस हिस्से में हाथ दिया जांहा से पैसा निकलता हैं तो देखा वंहा पतला सा प्लेट लगा हैं उसे ज़ब तना गया तो उसके अंदर दो क्लिप लगा हैं जिसमे पैसा फंसा हुआ था l उन्होंने तुरंत नार्थ थाना पुलिस को इसकी ख़बर दि l मौक़े पर पुलिस पंहुची और तफ्तीस कर रही हैं की आखिर कौन लोग ये कर रहें थे और लोगों को चुना लगा रहें थे l