छात्र छात्रों का राइस एजुकेशन में हंगामा के बाद जॉर्ज अकादमी का सुनहरा ऑफर

single balaji

जॉर्ज अकादमी के संस्थापक एवं हेड जॉर्ज ऑस्टा ने शुक्रवार प्रेस वार्ता कर कहा की बीते दिनों राइस एजुकेशन में छात्रों ने हंगामा किया था, इसकी ख़बर न्यूज़ चैनल के माध्यम से प्राप्त हुआ इसलिए आज ये प्रेस वार्ता कर जानकारी दे रहा हु की जो भी बच्चे को उक्त कोचिंग सेंटर में असुविधा हो रहा हैं उनको घबराने की जरुरत नहीं जॉर्ज अकादमी आपको प्रस्ताव दे रही हैं l आप अपनी पढ़ाई जॉर्ज अकादमी में जरी रख सकते हैं l उन सभी बच्चों का कोर्स बिलकुल फ्री कराया जायेगा जो राइस एजुकेशन कोचिंग से आएंगे l ये हमलोग इसलिए कर रहें की वंहा पढ़ने वाले सभी बच्चे अपने ही शहर का हैं हमारे घर के बच्चे हैं उनका नुकसान नहीं होना चाहिए और दूसरा कारण ये हैं की एक कोचिंग सेंटर की खराबी के कारण अन्य कोचिंग सेंटर बदनाम ना हो l फिर अभिभावक और बच्चे आसनसोल में और किसी भी कोचिंग सेंटर पर भरोसा ना कर पाये तो आसनसोल कोचिंग इंडस्ट्री को नुकसान होगा जिसका असर आसनसोल इकोनॉमिक्स पर भी पड़ेगा इसलिए जॉर्ज अकादमी ये कदम उठा रहा हैं l उन्होंने अपना मोबाइल नम्बर 8609980058 जारी करते हुए कहा की जिन स्टूडेंट को संपर्क करना हो इस नम्बर पर कॉल कर सकते हैं या हमारे कोचिंग सेंटर जो लोअर चेलीडंगा, पी आर मुख़र्जी नर्सिंग होम के विपरीत हैं पर संपर्क कर सकते हैं l

ghanty

Leave a comment