पुलिस आयुक्त द्वारा पश्चिम बर्दवान आसनसोल रानीगंज के रानीगंज बाजार में फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के लिए सोमवार की सुबह रानीगंज पुलिस और रानीगंज ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया l पुलिस सूत्रों के अनुसार, रानीगंज बाजार में जो दुकानदार हैं, वे दुकान के बाहर सड़क पर सामान रखकर बैठे रहते हैं l तब आम लोगों को चलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है l आम लोगों की ओर से तरह-तरह की शिकायतें आ रही थीं l इसलिए रानीगंज पुलिस और रानीगंज ट्रैफिक पुलिस ने इस अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान शुरू किया l