विस्फोटक अवाज वाली बाइक बढ़ा रही दिल की धड़कन, प्रशासन क्यों हैं मौन?

विस्फोटक आवाज वाले मोटरसाइकिल से विभिन्न तबके के लोग आतंकित हैं l पिछले कुछ दिनों से शहर के विभिन्न इलाको में विस्फोटक आवाज वाले मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में सिटी टुडे न्यूज़ चैनल में ख़बर आने के बाद विभिन्न तबके के लोग इस सम्बन्ध में प्रतिक्रिया देने सामने आने लगे हैं l मोटरसाइकिल के इस कानफोड़ू अवाज से दिल के रोगी, वरिष्ठ नागरिक, गृहनी से लेकर बच्चे तक परेशान हैं l दिल के रोगियों के लिए अवाज जानलेवा साबित हो सकता हैं l बुजुर्ग, महिलाये, बच्चे सभी पर मोटरसाइकिल के ऐसे अवाज से आतंक व्याप्त हैं l बताया जा रहा हैं ऐसे मनचले लड़के खास कर के देर रात को अक्सर तेज़ अवाज वाले मोटरसाइकिल लेकर निकलते हैं l मानो येसा वो जानबूझ कर करते है ताकी लोगों को देर रात नींद में परेशान कर सके l अभी तक पुलिस प्रशासन की इस मामले में सक्रियता नहीं देखि जा रही हैं l अपकार गार्डन में रहने वाली गृहनी कई समाज सेवी संगठनों से जुडी हुई मिठू मुख़र्जी का कहना हैं की उनके पति सेल के अवकाश प्राप्त महाप्रबंधक एस के मुख़र्जी का ओपन हार्ट सर्जरी हुआ हैं l वे दिल के मरीज हैं l ऐसे विस्फोटक अवाज से उनकी धड़कन तेज़ हो जाती हैं और घबराहट बढ़ जाती हैं l श्रीमती मुख़र्जी की नाराजगी इतनी हैं की वे ऐसे मनचलो को समाज के लिए कलंक मानती हैं l जबकि विशेष उद्योगपति तथा व्यवसाई, कई सामाजिक संगठनों से जुड़े पवन गुटगुटिया का कहना हैं की ऐसे विस्फोटक अवाज वाले मोटरसाइकिल पर अविलम्ब अंकुश लगाये जाने की जरुरत हैं l उनका कहना हैं की पुलिस और प्रशासन बुजुर्गो की जरूरतों को नजर अंदाज कर रही हैं l इसके खिलाफ कड़ाई से अभियान चलाया जाना चाहिए l उन्होंने कहा किब्येसे मनचले युवा समाज के लिए खतरा हैं l ये आनेवाले दिनों में पुलिस के लिया भी बड़ा खतरा साबित हो सकता हैं, इसलिए सख़्ती से इसके खिलाफ कार्यवाही करने की जरुरत हैं l

ghanty

Leave a comment