साइलेंसर रहित विस्फोटक आवाज़ बाइक से बच्चों और बुजुर्ग मै आतंक, पुलिस बेखबर

बीते कुछ दिनों से आसनसोल में कुछ मनचलो द्वारा बिस्फोटक आवाज़ वाले मोटरसाइकिल चलाने से बुजुर्गो और बच्चों में आतंक व्याप्त हो गया है l विशेषज्ञयों का कहना है की बाइक में साइलेंसर हटा कर विस्फोटक आवाज वाले पाइप लगा लेते है जिससे बाइक ज़ब चलती है तो उसमे से भयावह आवाज उत्पन्न होती है l इसके अलावा बाइक के हैंडल में एक स्विच लगाया जाता है l जिसके दबाने से आवाज और भी तेज़ हो जाती है l इस तरह के आवाज होने से आस पास के लोगों की धड़कने तेज़ हो जाती है l बच्चे नींद से जाग जाते है l बुजुर्गो को काफ़ी परेशानी होती है, साथ ही दिल की बीमार रोगियों के लिए आवाज जानलेवा साबित होता है l आसनसोल के विषेश व्यवसाई सुब्रतो उर्फ़ मिठू घांटी का कहना है कि उनको दो बार हार्ट बाईपास सर्जरी हो चुका है l मोटरसाइकिल की अचानक जोरदार आवाज से उनकी धड़कन तेज़ हो जाती है और वे बेचैनी महसूस करने लगते है l उनका कहना है की ऐसे बाइक चलाने वाले मनचले अक्सर विभिन्न इलाको से देर रात गुजरते है l ताकि लोगों को परेशान कर सके l तृणमूल कांग्रेस नेता श्यामल सिन्हा का कहना है कि मोटरसाइकिल के ऐसे विस्फोटक आवाज से सामान्य लोगों की भी घबराहट होने लगती है l पुलिस प्रशासन को ऐसे विस्फोटक आवाज वाले बाइको के खिलाफ अविलम्ब कार्यवाही करनी चाहिए l मालूम हो कि पिछले साल राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दुर्गापुर दौरे के दौरान कुछ बुजुर्गो ने ऐसे आवाज वाले मोटरसाइकिल के खिलाफ शिकायत की थी l मुख्यमंत्री ने पुलिस से ऐसे मनचलो के खिलाफ कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये थे l इसके बाद दुर्गापुर पुलिस सक्रिय होकर इसपर अंकुश लगाने का प्रयास भी किया था l लेकिन आसनसोल पुलिस इस सम्बन्ध में निष्क्रिय बनी हुई है l शायद विस्फोटक आवाज से बड़े हादसे का इंतजार हो l लगातार देश भर में दिल की बीमारी में बढ़त देखने को मिल रहें ऐसे में डीजे के आवाज से लोग यू ही परेशान हो जाते है ऊपर से ये विस्फोटक आवाज वाले बाइक ने लोगों का जीना दुभर कर दिया है l आसनसोल दुर्गापुर पुलिस को इसपर विशेष ध्यान देने की सख्त जरुरत है l

ghanty

Leave a comment