कोलकाता में फिर विनाशकारी आग, 4 घर राख

कोलकाता नगर पालिका के वार्ड संख्या 68 के बालीगंज स्टेशन से सटे 38/एच काकुलिया रोड पर एक झोपड़ी में भीषण आग लग गयी l इस आग में 4 घर जलकर राख हो गये l सूचना मिलने के बाद दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं l माना जा रहा है कि आग किसी बंद घर में धूप जलाने से लगी है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार घर में रहने वाले लोग एक कमरे में धूप-दीप जलाकर ताला लगा कर बाहर चले गये थे l स्थानीय निवासियों का अनुमान है कि आग वहीं से आग शुरू हुई है l आग झोपड़ी के अन्य कमरों तक फैल गई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि आग की लपटें काफी ऊपर तक उठीं l चारों तरफ काला धुआं छाया हुआ है l स्थानीय निवासियों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी l कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। युद्धकालीन अभियानों के दौरान 6 दमकल गाड़ियाँ आग बुझाने का काम करती रही। फिलहाल आग अब नियंत्रण में है l

ghanty

Leave a comment