आसनसोल नगर निगम अंतर्गत 98 नम्बर वार्ड स्थित धर्मपुर फ्री प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के अभिभावकों का आरोप है की स्कूल की प्रधानाध्यापिका स्कूल के बच्चों से स्कूल साफ सफाई करवाती है l आज वार्ड के पार्षद कहँकसा रियाज़ के पास ज़ब अभिभावक पंहुचे तो सभी अभिभावक को लेकर पार्षद स्कूल पंहुची तो वंहा स्कूल की प्रधानाध्यापिका आक्रोषित हो गई और पार्षद के साथ उलझ पड़ी l पार्षद ने आरोप लगाया की हमारे वार्ड में कुल 5 स्कूल है बाकि 4 स्कूप खूब अच्छी तरह से संचालित हो रही है किन्तु मात्र ये एक स्कूल है जिसकी प्रधानाध्यापिका के कारण अक्सर किसी ना किसी कारण अभिभावक और छात्र परेशान रहते है l उन्होंने आरोप लगाया की स्कूल में सभी 500 रूपये फीस देकर पढ़ते है l किन्तु कुछ गरीब बच्चों को रियायत ड़ी गई है उनसे काम पैसे लिए जाते है लेकिन ये प्रधानाध्यापिका उन बच्चों से जान कर स्कूल की सफाई करवाती है l जबकि स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने सारे आरोपों से इनकार किया और कहा पार्षद आपने पद का दुरपयोग कर रही है वो अक्सर स्कूल के पठन पाठन में रुकावट पैदा करती है l