आसनसोल : गुरुवार कोयला तस्करी मामले में आरोप गठन की सुनवाई शुरू हो गयी है l सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में आरोप तय करने का प्रस्ताव दिया है l गुरुवार को आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में कुल 48 लोगों के खिलाफ आरोप तय करने की प्रक्रिया शुरू हुई l इनमें से 10 कंपनियों में 12 लोक सेवक हैं और सीबीआई ने 26 लोगों के खिलाफ व्यक्तिगत आरोप तय करने का प्रस्ताव रखा है।
कोयला तस्करी के सरगना अनुप माझी, विकास मिश्रा और रत्नेश बर्मा के खिलाफ सीबीआई ने विशेष धारा जारी की है, जो प्रस्ताव के रूप में अदालत के समक्ष है। हालांकि अगले सोमवार को आरोपियों के वकीलों को सुनने का समय दिया गया है l अब देखना है आरोपी पक्ष के वकील क्या पक्ष रखते है l फिलहाल सभी को सोमवार का इंतजार रहेगा l