द आसनसोल क्लब लिमिटेड में अनुशासनहीनता को लेकर वरिष्ठ ही नहीं नये सदस्य भी है चिंतित

द आसनसोल क्लब लिमिटेड में अनुशासनहीनता की ख़बर सिटी टुडे में प्रकाशित होने के बाद ही क्लब के सदस्यों कि प्रतिक्रिया लगातार मिल रही है l सभी इस बात पर एकमत है कि बीते कुछ वर्षो में द आसनसोल क्लब लिमिटेड में कुछ सदस्यों की अनुशासनहीनता के कारण क्लब का माहौल अत्यंत खराब हो गया है l मालूम हो कि सिटी टुडे न्यूज़ के विशेष साक्षात्कार में अमरजीत सिंह भरारा ने कहा था कि क्लब की चुनाव में अपनी जीत के बाद इसका कार्यभार सँभालने के बाद से ही महसूस किया कि क्लब में अनुशासनहीनता चरम पर है l इसके कारण माहौल इतना खराब हो गया है कि अधिकांश वरिष्ठ सदस्य क्लब में आने से कतराते है l श्री भरारा ने कहा कि स्थिति में सुधार के लिए वे दृढ संकल्पित है l उन्होंने इसका प्रयास शुरू कर दिया है तथा इसका असर भी दिखने लगा है l क्लब के वरिष्ठ सदस्य तरुण भगत का कहना है कि क्लब का माहौल अचानक ख़राब नहीं हुआ है l बल्कि धीरे धीरे स्थिति पैदा हुई है l लेकिन आश्चर्य है अबतक किसी ने इसका विरोध नहीं किया l बिना किसी सदस्य के आधिकारिक मेहमान बने दर्जनों लोग क्लब में आ जाते है l यह भी पता नहीं चलता कि अखिर वो किस सदस्य के मेहमान है l हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि वे क्लब में नियमित नहीं जाते है l उन्होने क्लब को इस माहौल से उबारने तथा बेहतर करने के अध्यक्ष के प्रयास पर खुशी जाहिर किया है l जबकि क्लब के अपेक्षाकृत नये सदस्य राजकुमार सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह ने कहा कि वे क्लब के सदस्य इसलिए बने है कि वे दिनभर के भागदौड़ के बाद एक अच्छे माहौल में अपना समय बिता पाये l वे क्लब में जाकर रिलेक्स महसूस करें तथा अच्छे लोगों के साथ अपना समय काटेंगे l लेकिन क्लब में आना शुरू करने के बाद ही उन्हें सही स्थिति का सामना हुआ l उन्होने क्लब के वर्तमान समिति की ओर से क्लब में व्याप्त अनुशासनहीनाता से उबारने के प्रयास पर खुशी जताते हुए अपने पूरे सहयोग का भरोसा दिया l श्री सिंह का मानना है कि क्लब के सभी सदस्यों के सहयोग के बिना माहौल में बदलाव संभव नहीं है l

ghanty

Leave a comment