भाई दूज के अवसर पर आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल आज आसनसोल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक आदिवासी गांव में आदिवासी समाज के युवकों के माथे पर तिलक लगाकर भाई दूज का त्योहार मनाया इस मौके पर उन्होंने आदिवासी समाज की महिलाओं के साथ पारंपरिक आदिवासी नृत्य भी किया और वहां के लोगों का मुंह मीठा कराया इसके बाद शाम आसनसोल स्थित पार्टी कार्यालय में भी भाजपा कर्मियों को भाई फोटा देकर भईया दूज तयौहार मनाया l इस दरमियान उन्होंने आसनसोल के प्रसिद्ध व्यवसाई, समाजसेवी सह भाजपा नेता सुब्रतो घाँटी उर्फ़ मिठू घाँटी को माथे पर तिलक लगा कर भाई फोटा दिया और उनसे बड़े भाई स्वरुप आशीर्वाद लिया l यंहा इसके अलावा कई कार्यक्रम आयोजित किये गये l
[metaslider id="6053"]

