मामूली बात पर भिड़े दो पडोसी, आरोप एक ने गोली चलाई

कुल्टी थाना क्षेत्र के सकतोड़िया चौकी अंतर्गत शीतलपुर क्षेत्र संख्या 4 में पिस्तौल लहराकर धमकी देने और फायरिंग करने की शिकायत मिली l आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया l स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, शीतलपुर क्षेत्र संख्या 4 में पड़ोसी अपने घर के चारदिवारी के पास कपड़े सुखाने के लिए टांग रहा था l इसी दौरान पडोसी का बाइक वंहा लगा था उसने कपडे टांगने के लिए मना किया तो दोनों पक्षो में बहस हो गई जिसके बाद पीड़ित ने बताया कि पडोसी ने उनलोगों पर हमला कर दिया और पडोसी लड़के का पिता पंडित ने पिस्तौल निकालकर गोली चला दी l ख़बर पा कर पुलिस पहुंची और आरोपी को पकड़ कर थाने ले गई और पुलिस हथियार बरामद करने का प्रयास कर रही है और जांच शुरू कर दी है l घटना से इलाके के लोगों में आक्रोश और भय व्याप्त है l

ghanty

Leave a comment