आसनसोल: आर्य संघ काली पूजा कमिटी द्वारा हटन रोड, आर्य सरणी में काली पूजा का शुभ उद्घाटन हुआ। इस साल कमिटी ने अपनी 32वीं वर्षगांठ मनाई। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस डिवीजन के डिप्टी कमिश्नर (सेंट्रल) ध्रुव दास, एसीपी (सेंट्रल) बिस्वजीत नसर, साइबर थाना इंचार्ज बिस्वजीत मुखर्जी और बोरों नं 4 के चेयरमैन राजेश तिवारी ने संयुक्त रूप से इस पूजा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आसनसोल म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी भी उपस्थित थे। कुलदीप सिंह सलूजा, अरुण शर्मा, जगदीश शर्मा, सियाराम अग्रवाल, राकेश शर्मा, राजू सलूजा (दलजीत सलूजा), लकी अरोरा, सोनी सलूजा, ऋषि सलूजा और अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

उद्घाटन समारोह का शुभारंभ रिबन काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर करीब 200 महिलाओं को वस्त्र वितरित कर उत्सव में सभी को सम्मिलित करने का प्रयास किया गया।
आर्य संघ काली पूजा कमिटी का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य स्थानीय संस्कृति को संजोना और विभिन्न समुदायों के बीच एकता को बढ़ावा देना है। हर साल यह पूजा एक अत्यंत सुंदर वातावरण में आयोजित की जाती है, जिसमें परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम देखने को मिलता है। इस साल का थीम “मातृशक्ति” पर आधारित है, जिसके अनुसार विशाल पंडाल और आकर्षक मूर्तियों की स्थापना की गई है।