ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने बताया, “10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की तैयारी जारी है और 5,000 से अधिक राहत केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं।”
भारत मौसम विज्ञान विभाग की सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार, 23 अक्टूबर, बुधवार को बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव चक्रवात में तब्दील हो गया है। चक्रवात ‘डाना’ 24 अक्टूबर की रात पुरी और सागर द्वीप के बीच तट से टकरा सकता है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना और पूर्वी मेदिनीपुर सबसे अधिक संवेदनशील हैं। साथ ही पश्चिम मेदिनीपुर, कोलकाता, हावड़ा, हुगली, बांकुड़ा और झारग्राम जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
पूर्वी और दक्षिण पूर्व रेलवे ने 24 और 25 अक्टूबर के बीच 150 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि स्थिति बिगड़ने पर और भी ट्रेनें रद्द की जा सकती हैं। ओडिशा सरकार ने पहले ही 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की तैयारी कर ली है और 288 बचाव दल तैनात कर दिए हैं।