[metaslider id="6053"]

बाराबनी के रूपनारायणपुर के श्रमिक मंच में विजया सम्मेलन का आयोजन

शनिवार को रूपनारायणपुर के श्रमिक मंच में विजया सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया। राज्य युवा तृणमूल कांग्रेस के नेता देवांशु भट्टाचार्य शनिवार सुबह बाराबनी विधानसभा के रूपनारायणपुर श्रमिक मंच में विजया सम्मेलनी समारोह में शामिल हुए। उनके साथ आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय और अन्य तृणमूल कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे। एमडी अरमान व प्रखंड अध्यक्ष भोला सिंह मौजूद थे l
सुप्रीम कोर्ट ने 2016 अगस्त 21 को फैसला सुनाते हुए कहा कि सिंगुर भूमि आंदोलन प्रणाली अवैध थी, वही बुद्ध बाबू की सरकार ने जो प्रणाली हासिल की थी वह अवैध थी, सुप्रीम कोर्ट ने सील लगा दी और कहा कि अवैध प्रणाली में कोई कारखाना स्थापित नहीं किया जा सकता है l यह तृणमूल कांग्रेस की गलती नहीं है। बुद्धदेव सरकार सुभेंदु अधिकारी की गलती। जब वह विपक्ष में होंगे तो बहुत बातें करेंगे लयेसा देवांशु ने कहा l

ghanty

Leave a comment