• nagaland state lotteries dear

दुर्गापुर में लगातार तीन बहुमंजिला आवासों में चोरी से इलाके में सनसनी

दुर्गापुर : पूजा के दौरान घर को बंद कर घरवाले घूम रहे थे और कुछ घर में पूजा करने चले गये, जिसका फायदा उठाकर दुर्गापुर में एक के बाद एक आवास में चोरी की घटना को अंजाम दिया चोरो ने ल कांकसा पुलिस स्टेशन के तहत मालनदिघी चौकी बामुनारा इलाके में अमृता हाउसिंग में बीती रात चोरी की घटना हुई। लाखों रुपये और आभूषण चोरी का आरोप है ल पूजा में चोरी की घटना से बहुमंजिला अपार्टमेंट के अन्य निवासियों में काफी हंगामा हुआ।
सीसीटीवी में सोमवार रात तीन बदमाश आवास में घुसते दिखे, जिसके बाद मंगलवार सुबह आवास में चोरी का पता चला। इसकी रिपोर्ट मालनदिघी थाने में दी गयी l इस बीच पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है l पुलिस जांच कर रही है l संयोग से कुछ दिन पहले बामुनारा से कुछ दूरी पर कोक ओवेन थाना क्षेत्र के सागरभांगा इलाके में लगातार तीन घरों में चोरी हुई थी l लाखों रुपये और आभूषणों की चोरी का भी आरोप लगाया गया था l हालांकि अपराधी अभी भी गिरफ्त से बाहर हैं l निवासियों को संदेह है कि उन्ही बदमाशो ने इन ऊंची इमारतों में चोरी की है। बहरहाल, पुलिस पर सवाल उठ रहा है कि आखिर अपराधी अब तक पकड़ से बाहर क्यों हैं l

ghanty

Leave a comment