जमुड़िया में मनोज बाउरी कि रहस्यमय मौत को लेकर स्थानियों का प्रदर्शन

single balaji

शनिवार की रात जमुड़िया के बीजपुर गांव निवासी 42 वर्षीय मनोज बाउरी की रहस्यमय मौत से इलाके में सनसनी फ़ैल गई l मनोज बाउरी के शव को रानीगंज से जमुड़िया जाने वाली सड़क पर रखकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया l स्थानीय लोगों का दावा है कि जो लोग कल रात मनोज को घर लेकर आए थे, वे किसी न किसी तरह से दोषी हैं और वे फिलहाल उन दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं और मृतक मनोज बाउरी के परिवार को सहायता और मुआवजे के साथ-साथ नौकरी की भी मांग कर रहे हैं l स्थानीय इलाके में सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि पुलिस प्रशासन आयी और बिना कोई जवाब दिये लौट गयी l बहरहाल, पूजा के बीच सड़क जाम करने से कई लोगों को परेशानी हो रही है l

ghanty

Leave a comment