दुर्गापूजा के महानवमी के अवसर पर दुर्गापुर के मेनगेट के वार्ड नंबर 13 और कादा रोड से जुलूस निकाला गया l इस जुलूस में महिलाएं और पुरुष लाठी का खेल खेलते नजर आई l जुलूस क्षेत्र की परिक्रमा करता हुआ यहां से कनिष्क मंदिर पहुंचा। विभिन्न अखाड़ा समितियां दुर्गापुर के कनिष्क मंदिर पहुंचीं l वहां से जुलूस एक साथ निकाला गया l सड़क के दोनों ओर देखने वालों की भीड़ देखि गई l यह जुलूस दुर्गापुर इस्पात नगर के कनिष्क मोड़ से शुरू होकर सेकेंडरी शिवाजी आशीष मार्केट होते हुए चित्रालय मैदान तक पहुंचता है l रैली में आकर्षक झाँकिया भी देखि गई l हनुमान बने एक युवक रैली के बीच में चल रहा था जो आकर्षण का केंद्र था l

